Changed Gender For Marriage In Amritsar|प्यार के लिए Ravi से बनी Riya,गे-मैरिज के बाद बेटी ली गोद

2023-01-30 46

#Punjab #Amritsar #Gender #Changed #Marriage
पंजाब के अमृतसर में प्यार के लिए लड़के से लड़की बनी रिया जट्‌टी की 11 महीनों की लड़ाई के बाद दोबारा पति से सुलह हो गई है। इसके बाद रिया जट्‌टी और उसके पति अर्जुन ने अब एक बच्ची को भी गोद ले लिया है। जिसका नाम उन्होंने अनन्या रखा है, लेकिन अर्जुन के कुछ रिश्तेदार अभी भी दोनों को परेशान कर रहे हैं और दोनों इसके लिए पुलिस को शिकायत देने वाले हैं। रिया जट्‌टी 10 महीने पहले लाइम-लाइट में आई थी।